स्वच्छ
राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी की पहचान स्वच्छ नेतृत्व साफ़ चरित्र
सरल
सरलता से जनता के बीच जनता के लिए काम करने वाली पार्टी
समर्पित
पूर्णतः जनता को समर्पित राजस्थान की एकलौती पार्टी
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
रालोपा यानि की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में उभर के आने वाली पार्टियों में से एक है। यह एक पंजीकृत और राज्य स्तर की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है। जिसकी स्थापना राजस्थान के नागौर संसदीय क्षेत्र के वर्तमान सदस्य हनुमान बेनीवाल ने 29 अक्टूबर 2018 को की थी। ये दल देश का 59वां और राजस्थान का पहला पंजीकृत क्षेत्रीय दल है। जिसे हाल ही के लोकसभा चुनाव के बाद निर्धारित अहर्ताएं पूर्ण करने के कारण भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता दी। बेनीवाल के इस दल ने वर्तमान में राजस्थान राज्य विधानसभा में 3 विधायक और भारतीय निम्न सदन लोकसभा में एक सदस्य चुने गए है। पूर्व में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में इस दल से तीन सदस्य निर्वाचित हुए, जिनमे से खींवसर से निर्वाचित सदस्य हनुमान बेनीवाल गत लोकसभा चुनाव में नागौर संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के कारण खींवसर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए। जिसमे हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल विधायक निर्वाचित हुए। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का मुख्य उद्देश्य जवान और किसान है। जिसमें जवानों से तात्पर्य देश के सैनिक और देश के अन्नदाता के रूप में पूजे जाने वाले किसानांं से है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक बेनीवाल जी का मानना है कि जवान और किसान दोनों ही ऐसे शख्स है जिनके बदौलत आज देश सुरक्षित है और हम अपना पेट भर सकते है। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का मकसद राजस्थान को किसान पुत्र को मुख्यमंत्री देना है।
फोटो
वीडियो
शीर्ष नेतृत्व
श्री हनुमान बेनीवाल
संस्थापक
श्रीमती इंदिरा देवी बावरी
विधायक, मेड़ता
श्री नारायण बेनीवाल
विधायक, खिवसर